Monday 7 September 2015

बृहस्पति का उदय, महंगाई पर नियंत्रण
देवगुरु बृहस्पति विगत माह 12 अगस्त को दोपहर 11 बजकर 54 मिनट पर अस्त हो गये थे जो आगामी 07 सितंबर सोमवार को दिन
के 03 बजकर 52 पर उदय हो रहे हैं | इनके उदय होने के साथ ही बढ़ रही महंगाई एवं बीमारियों में कमी आएगी, वर्षा के अच्छे आसार बनेंगें, जिससे किसानों को अधिक लाभ होगा किन्तु तेज हवाओं और चक्रवातीय/समुद्रीय तूफानों का खतरा भी बढेगा | गुरु के उदय होने का सर्वाधिक लाभ शेयर बाज़ार पर पड़ेगा जिसके फलस्वरूप हीरे-जवाहरात, सोने-चांदी तथा कमोडिटी सेक्टर्स के निवेशकों को भारी मुनाफा होगा | इन सेक्टर्स में निवेशकों का रुझान बढेगा जिसका प्रभाव देश के विदेशी मुद्राभंडार की वृद्धि के रूप में होगा | डालर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती आयेगी | निफ्टी के टॉप 30 कंपनियों के शेयरों में भी भारी सुधार से बाज़ार में खरीदारी का माहौल बनेगा | शीघ्र ही निफ्टी सूचकांक 8000 {आठ हज़ार} का आंकड़ा भी पार कर लेगा | बैंकिंग एवं बीमा सेक्टर्स, आई टी, फार्मा, गैस, टेलिकॉम तथा भारी उद्योग के सेक्टर्स के निवेशकों को और भी जल्दी राहत के आसार बनेंगें | जिन जातकों के बृहस्पति वर्तमान समय में अशुभ गोचर में हैं या, जो इनकी महादशा, अंतर्दशा, प्रत्यंतर दशासे प्रभावित हैं उनके लिए के गुरु का उदय होना शुभ संकेत है | परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों अथवा प्रतियोगिताओं में बैठने वाले अन्य जातकों के लिए भी यह वरदान की तरह है | किसी भी जातक की जन्मकुंडली में गुरु छठें, आठवें और बारहवें भाव में अशुभ फलदायी होते हैं | जो जातक का गर्ग, गौतम एवं शांडिल्य गोत्र में ब्राह्मण कुल में उत्पन्न हुए हों, वै यदि मांस-मदिरापान का सेवन कर रहे हों तो, ऐसे जातकों के त्रिकोण लग्न, पंचम एवं नवम् भाव/गोचर में भी से गुरु अशुभ फलदायी होते हैं | वर्तमान में सिंह राशिस्थ गुरु मीन राशि के छठें, मकर राशि के आठवें एवं कन्या राशि के बारहवें भाव में चल रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप इन जातकों को अधिक संयम और सावधानी बरतने की जरुरत है | पं जयगोविन्द शास्त्री 

No comments:

Post a Comment

सभी शिव भक्तों के लिए सुखद समाचार है, कि आगामी 19 और 20 सितंबर को श्री ओंकारेश्वर
ज्योतिर्लिंग पर महारुद्राभिषेक पाठ करने का निर्णय लिया गया है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं ! अपनी उपस्थिति के लिए हमें सूचित करें ! पं जयगोविंद शास्त्री