Friday 7 December 2018

मित्रों सुप्रभात ! श्री जगन्नाथ जी पुरी, अर्कक्षेत्र कोणार्क और अंतर्राष्ट्रीय रेत कला प्रदर्शनी का दर्शन-आनंद लेने के बाद मुझे शाक्षी गोपाल जी और परमेश्वर श्रीलिंगराज जी के भी दर्शन का शौभाग्य मिला | इनमें श्रीहरि के भी समाहित होने से इन्हें हरिहर शिवलिंग भी कहते हैं इस तरह का विशालतम शिवलिंग जिसमें श्रीहरि और श्रीरूद्र एक साथ हों पूरी पृथ्वी पर एक ही है यहाँ दर्शन और अभिषेक करके जीवन धन्य होगया वहाँ के पंडित श्री दुर्गा प्रसाद जी जो मेरे गाईड भी थे बता रहे थे कि मंदिर का निर्माण हुए 1165 वर्ष हो चुके |




Thursday 3 May 2018

ॐ नमः शिवाय मित्रों ! मेरे परमेश्वर श्रीमहाकालभैरव के असीम कृपाप्रासाद से दिनाँक 09,10 एवं 11 सितंबर 2013 को श्रीमहाकाल प्रवचन हाल उज्जैन से द्वादश ज्योतिर्लिंग पर श्रीमहारुद्राभिषेकपाठ करने का मेरा संकल्प 4वर्ष 7माह और 9दिन के अंतराल में गत अक्षयतृतीया को श्रीविश्वनाथ ज्योतिर्लिंग वाराणसी में दसाश्वमेधघाट पर माँ गंगा के मध्य विशाल नौका पर गंगाजल एवं ज्योतिर्लिंगपर बारहवें श्रीमहारुद्राभिषेकपाठ के रूप में निर्विघ्न संपन्न हुआ | इस अवधि के मध्य हमने श्रीमहाकाल, श्रीसोमनाथ, श्रीमल्लिकार्जुन श्रीओंकारेश्वर, परलीवैद्यनाथ, श्रीभीमशंकर, श्रीत्र्यम्बकेश्वर, श्रीघुश्मेश्वर, श्रीनागेश्वर, 




श्रीकेदारेश्वर एवं श्रीरामेश्वर ज्योतिर्लिंग पर भी श्रीमहारुद्राभिषेकपाठ यज्ञ संपन्न किये ॐ नमः शिवाय | पं जयगोविन्द शास्त्री