Thursday 21 December 2017


विधाता एवं इंद्र मुहूर्तों के मध्य 'श्रीमहारुद्राभिषेकपाठ, तत्पश्च्यात 'अग्नि' मुहूर्त में भंडारा/प्रसाद |
माँघ शुक्लपक्ष पंचमी (बसंत श्री-पंचमी) 22जनवरी सोमवार को श्रीपरली वैजनाथज्योतिर्लिंग पर ही
'श्रीरुद्राभिषेकपाठ' पश्च्यात भंडारा/प्रसाद |
ध्यानाकर्षण- रेलमार्ग द्वारा यात्रा 19 जनवरी को तथा वायुमार्ग द्वारा यात्रा 20 जनवरी को |
रेलमार्ग द्वारा यात्रा 19जनवरी को ट्रेन संख्या 12716 सचखंड एक्सप्रेस द्वारा 13:20 पर आरम्भ होकर
20जनवरी को दोपहर 14:43 पर पूर्णा जंक्सन पर समाप्त होगी, वहाँ से पैसेंजर ट्रेन संख्या 57522
पूर्णा-परली पैसेंजर द्वारा शायं 16:15 से आरम्भ होकर 19:00 बजे परली पहुँचेगी | इन्हीं ट्रेनों द्वारा
23 जनवरी को वापसी भी होगी |
वायुमार्ग द्वारा यात्रा 20 जनवरी को सुबह 08बजकर 35 मिनट पर फ्लाईट संख्या 6E 5268 इंडिगो
एअरलाईन द्वारा दिल्ली एअरपोर्ट के टर्मिनल 1डी से हैदराबाद के लिए उड़ान भरकर 10 बजकर 50 मिनट
पर पहुचेगी, वहाँ से टैक्सी द्वारा परली वैजनाथ के लिए प्रस्थान होगा | वापसी की यात्रा 23 जनवरी को
हैदराबाद से शायं 19:30 पर फ्लाईट संख्या 6E 684 द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान....|